Type to search

PM मोदी से बेहद गर्मजोशी के साथ मिले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, कहा- Narendra, My Khaas Dost!

जरुर पढ़ें दुनिया देश

PM मोदी से बेहद गर्मजोशी के साथ मिले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, कहा- Narendra, My Khaas Dost!

Share on:

भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने आज PM नरेंद्र मोदी के साथ खास अंदाज में मुलाकात की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर समझौता भी हुआ। संयुक्त बयान के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते कई वर्षों से भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन की बेहद अहम भूमिका रही है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौता हुआ.

संयुक्त बयान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारत और UK के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है. इस समय, जब भारत अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का यहां आना, अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है. वहीं, पीएम बोरिस जॉनसन के संबोधन का अंदाज भी जोरदार रहा. बोरिस ने कहा कि Narendra, My Khaas Dost!. इस चुनौतीपूर्ण समय में मेरा मानना है कि हम खास दोस्त और करीब हो जाते हैं. गुजरात में अद्भुत स्वागत हुआ. मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा लगा. मेरा चेहरा अमिताभ बच्चन की तरह खिला हुआ था.

आगे बोरिस ने कहा कि आज हमारी शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है. भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है. ब्रिटिश पीएम ने कहा कि ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है.

इन मुख्य मुद्दों पर हुई चर्चा –
पीएम मोदी ने कहा कि Free Trade Agreement के विषय पर दोनों देशों की teams काम कर रही हैं. बातचीत में अच्छी प्रगति हो रही है. हमने इस साल के अंत तक FTA के समापन की दिशा में पूरा प्रयास करने का निर्णय लिया है. भारत में चल रहे व्यापक reforms, हमारे infrastructure modernization plan और National Infrastructure Pipeline के बारे में भी हमने चर्चा की. हम UK की कंपनियों द्वारा भारत में बढ़ते निवेश का स्वागत करते हैं.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे बीच Global Innovation Partnership के implementation arrangements का समापन एक बहुत महत्त्वपूर्ण पहल साबित होगी. यह अन्य देशों के साथ हमारी विकास साझेदारी को और मजबूती प्रदान करेगा. इसके तहत तीसरे देशों में “Made in India” innovations के transfer और scaling-up के लिए भारत और UK 100 मिलियन डॉलर तक co-finance करेंगे.

पीएम ने कहा कि हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया. हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया है.


British PM Boris Johnson met PM Modi with great warmth, said- Narendra, My Khaas Dost!

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *