Type to search

Tata, Maruti और Hyundai के इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

कारोबार जरुर पढ़ें देश

Tata, Maruti और Hyundai के इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Share on:

ऊंची कॉस्ट और सप्लाई की दिक्कतों के कारण फरवरी में एनुअल बेस पर घरेलू वाहनों की ब्रिकी सुस्त रही. फरवरी में पैसेंजर वाहनों के साथ टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों की बिक्री के आंकड़े फरवरी 2021 की तुलना में कम रहे. चिप की कमी के कारण पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन प्रभावित रहा, जिसका असर वाहन सेल पर भी पड़ा. चिप की सप्लाई कम होने से दामों में तेजी आ गयी है.

इस बीच जो लोग एक नई हैचबैक (new hatchback) खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, उनके लिए इस महीने काफी छूट उपलब्ध है! यहां, हमने मार्च 2022 में भारत में मिड-लेवल और एंट्री-लेवल हैचबैक पर सबसे अच्छी डील्स को लिस्ट किया है. Hyundai Grand i10 Nios पर 35,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है लेकिन ये ऑफर केवल 1.0L टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के लिए है. हैचबैक के 1.2 लीटर एनए पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो-डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपए की नकद छूट मिलती है. जबकि सीएनजी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है. Grand i10 Nios पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (exchange bonus) भी मिल रहा है. इसके अलावा 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस (पुराने MY2021 मॉडल पर 5,000 रुपए) भी उपलब्ध है. डैटसन गो के लिए, इस पर 20,000 रुपए की नकद छूट मिलती है. साथ में हैचबैक पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

मारुति और टाटा की कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट –
मारुति वैगन-आर (Maruti Wagon R) पर 25,000 रुपए की नकद छूट (1.0L वेरिएंट पर) की पेशकश की जा रही है, जबकि 1.2L वेरिएंट पर 20,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है. इसके अलावा कार पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) के मैनुअल वेरिएंट पर (एलएक्सआई ट्रिम्स पर) 10,000 रुपए की नकद छूट है और VXi और ZXi ट्रिम्स पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है.

टाटा टियागो (Tata Tiago) पर 10,000 रुपए की नकद छूट मिलती है और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है लेकिन ये ऑफर केवल पुराने MY2021 मॉडल के लिए है. MY2022 मॉडल पर, 10,000 रुपए की नकद छूट (XZ ट्रिम और ऊपर पर) और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है. इसके साथ ही 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट(MY2022 और MY2021 मॉडल पर) दी जा रही है. हालांकि, ये डील्स केवल पेट्रोल वेरिएंट पर उपलब्ध हैं, सीएनजी वेरिएंट पर नहीं.

Bumper discounts on these cars from Tata, Maruti and Hyundai

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *