Type to search

TV पर बंपर ऑफर! 10 हजार से भी सस्ती मिल रही 32 इंच की Smart LED TV

कारोबार जरुर पढ़ें देश

TV पर बंपर ऑफर! 10 हजार से भी सस्ती मिल रही 32 इंच की Smart LED TV

Share on:

मुंबई – आज मार्केट में कई स्मार्ट टीवी मौजूद हैं जो Samsung, Redmi, Sony, OnePlus जैसी कंपनियों के LED TV मौजूद हैं। हालांकि, इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है और शायद ये हर किसी के बजट में भी नहीं आते हैं। लेकिन मार्केट में कई ऐसे भी टीवी हैं जो कम कीमत में आप खरीद सकते हैं। कई लोग होते हैं जिन्हें स्मार्ट टीवी की जरूरत नहीं होती है और वो नॉर्मल HD Ready LED TV लेना पसंद करते हैं।

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से है तो आज हम आपको Amazon पर मिलने वाले एक ऐसे ही HD Ready LED TV की जानकारी दे रहे हैं जो 7,500 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इस टीवी की कीमत, ऑफर्स और खासियत के बारे में। eAirtec 81 cms (32 inches) HD Ready. 32 इंच का यह टीवी 11,400 रुपये के बजाय 7,250 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 4,150 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। अब 32 इंच का टीवी इतनी कम कीमत में मिलेगा तो ऑफर को बढ़िया ही कहा जाएगा न। इसे आप 341 रुपये की शुरुआती EMI देकर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आपके पास पुराना टीवी है तो आपको 2,790 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

समें 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पैनल एचडी है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366 x 768 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। साथ ही 2 पोर्ट्स दिए गए हैं जो पेन ड्राइव या हार्ड डिस्क ड्राइवर्स को कनेक्ट करने में मदद करेगा। इसमें 1 हेडफोन पोर्ट भी दिया गया है। फोन में 20वॉट आउटपुट दिया गया है। इसका डिस्प्ले पैनल A+ Grade IPS है। यह प्रीमियम फिनिश के साथ आता है।

Bumper offers on TV! 32 inch Smart LED TV is getting cheaper than 10 thousand

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *