Type to search

3 हजार से कम में खरीदें ये Fridge

कारोबार जरुर पढ़ें देश

3 हजार से कम में खरीदें ये Fridge

Share on:

नई दिल्ली – गर्मी से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फ्रिज पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. गर्मी के लिए एसी, कूलर और फ्रिज को खरीदने का अभी सही मौका है. मार्केट में डबल डोर से लेकर पोर्टेबल फ्रिज भी मौजूद हैं. अगर सिंगल है या अकेले रहते हैं, तो पोर्टेबल फ्रिज बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 7.5L Mini Car Refrigerator इसको आप ट्रिप, कार में या फिर ऑफिस ले जा सकते हैं. यह छोटा सा फ्रिज आपके बहुत काम आ सकता है. छोटे साइज वाला यह डिवाइस न सिर्फ रेफ्रिजरेटर का काम करेगा बल्कि आप इसे वॉर्मर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसमें आपको कोल्ड और हॉट दोनों का ही ऑप्शन मिलता है. यानी जब ठंडा करना हो तो उसका ऑप्शन चुनें और जब पानी को गर्म करना हो तो वो ऑप्शन चुनें. फ्लिपकार्ट से कार रेफ्रिजरेटर को खरीदा जा सकता है. इसकी लॉन्चिंग प्राइज 3,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 2,999 रुपये में उपलब्ध है. यह 7.5 लीटर में आता है. यानी पानी की बॉटल, कोल्ड्रिंक जैसी चीजें इसमें रख सकते हैं. फ्रूट्स भी इसमें आसानी से रखे जा सकते हैं.

यह हाई क्वालिटी वाली ABS मटेरियल से बना है. कूलिंग लगभग 50.0 डिग्री फ़ारेनहाइट नीचे जा सकती है, और हीटिंग तापमान लगभग 149.0 डिग्री फ़ारेनहाइट तक पहुंच सकता है. इसकी लंबाई 57.1 इंच और आयाम: 12.6 x 7.1 x 11.8 इंच है.

Buy this fridge in less than 3 thousand

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *