Delhi में कार खरीदना होगा महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी में सरकार
दिल्ली में आने वाले समय में कार, एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों की कीमत में इजाफा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक परिवहन विभाग ने कुछ कैटेगरी के व्हीकल के रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. दिल्ली में फिलहाल प्राइवेट व्हीकल पर रोड टैक्स फ्यूल के प्रकार और मूल्य सीमा के आधार पर 12.5 प्रतिशत तक है.
सूत्रों के अनुसार कमर्शियल व्हीकल्स की विशेष कैटेगरी पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने फाइनेंस डिपॉर्टमेंट को भेजा है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल के रोड टैक्स पर छूट मिल रही है. इसके पीछे सरकार की मंशा इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट करना है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने वार्षिक बजट 2022-23 में विभिन्न करों और शुल्क से 2,000 करोड़ रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है.
दिल्ली सरकार का लक्ष्य 2024 तक कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी को 25 फीसदी करने का है. मार्च में हुई वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल की 12.6% थी. इससे पहले फरवरी में 10.6 और जनवरी में 8 प्रतिशत थी.
Buying a car in Delhi will be expensive, the government is preparing to increase road tax