Type to search

घर खरीदना हुआ महंगा, 15% तक बढ़े दाम

कारोबार जरुर पढ़ें देश

घर खरीदना हुआ महंगा, 15% तक बढ़े दाम

Share on:

दिल्ली-एनसीआर की हाउसिंग प्रॉपर्टी को देश की सबसे हॉट प्रॉपर्टी माना जाता है. यही कारण है कि यहां घर लेना जेब पर ज्‍यादा भारी पड़ता है. लेकिन, वित्‍त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में घरों के दाम एनसीआर के मुकाबले दक्षिण भारतीय शहर चेन्‍नई में ज्‍यादा बढ़े हैं. डेटा विश्लेषण कंपनी प्रॉपइक्विटी की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.

देश के प्रमुख नौ शहरों में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान मकानों की कीमतें 15 फीसदी तक बढ़ी हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि न केवल घरों के दाम बढ़े हैं, बल्कि राष्‍ट्रीय राजधानी और गुरुग्राम में नई लॉन्चिंग में भी 57 फीसदी की तेजी आई है, यह 1,205 यूनिट रही. नोएडा में नए मकानों की संख्या 87 फीसदी बढ़कर 1,010 यूनिट हो गई. वहीं देश के प्रमुख 9 अन्य टॉप शहरों में कुल 69,813 मकान लॉन्च किए गए. सालाना आधार पर नई लॉन्चिंग में 51 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में यह 24 फीसदी कम है.

मुंबई, ठाणे और पुणे में आवास की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ी हैं. पुणे में आवास कीमतें 5,189 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 5,348 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. कोलकाता में इस साल अप्रैल-जून तिमाही में घरों की कीमतें केवल एक प्रतिशत बढ़कर 5,431 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं. मुंबई में आवासीय संपत्तियों की कीमतें 18,259 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 18,896 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गईं, जबकि ठाणे में यह 6,325 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,165 रुपये प्रति वर्ग फुट थी.

चेन्‍नई टॉप पर –
देश के प्रमुख शहरों में पहली तिमाही में चेन्नई में मकानों के भाव 15 फीसदी तक बढ़े हैं. गुरुग्राम में एक साल पहले मकान का भाव 10,315 रुपये प्रतिवर्ग फुट था जो 12 फीसदी बढ़कर 11,517 रुपये हो गया है. हैदराबाद घरों के दाम 12 फीसदी बढ़ी हैं. वहीं बेंगलुरु में कीमतें आठ प्रतिशत बढ़कर 6,196 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. पिछले साल की समान अवधि में यह 5,760 रुपये प्रति वर्ग फुट थी.

Buying a house became expensive, prices increased by up to 15%

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *