Type to search

‘2 अक्टूबर तक भारत को घोषित किया जाए हिंदू राष्ट्र, वरना सरयू में लूंगा जल समाधि’

जरुर पढ़ें दुनिया

‘2 अक्टूबर तक भारत को घोषित किया जाए हिंदू राष्ट्र, वरना सरयू में लूंगा जल समाधि’

Share on:

जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने अयोध्या में विवादास्पद मांग रखी है. उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि 2 अक्टूबर तक भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाए. वरना मैं सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा. केंद्र को मुसलमानों और ईसाइयों की राष्ट्रीयता समाप्त करनी चाहिए. ये विवादास्पद मांग तपस्वी छावनी के जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने उठाई है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही हैं. इस बीच संत समाज का एक तबका चाहता है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए.

ये बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सभी पार्टियों के नेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए थे. ऐसे में उन्होंने ट्रस्ट पर लगाई गई आरोपों को गलत बताते हुए सपा और आप पर 1 हजार करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा करने की बात कहीं थी.

‘By October 2, India should be declared a Hindu nation, otherwise I will take water samadhi in Saryu’

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *