Type to search

मरा हुआ शख्स हो सकता है जिंदा? ‘क्रायोजेनिक तकनीक’ का वैज्ञानिक कर रहे दावा

देश विज्ञान

मरा हुआ शख्स हो सकता है जिंदा? ‘क्रायोजेनिक तकनीक’ का वैज्ञानिक कर रहे दावा

cryogenic technology
Share on:

क्या मरा हुआ इंसान दोबारा जिंदा हो सकता है? यह सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन वैज्ञानिक एक खास तकनीक से इंसानों को दोबारा जिंदा करने का दावा कर रहे हैं. इस तकनीक का नाम है क्रायोनिक टेक्नोलॉजी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका के एरिजोना इलाके में मरे हुए लोगों के शरीर को एक खास तकनीक से ठंडा और काफी सुरक्षित रखा जाता है. वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि आगे भविष्य में क्रायोनिक तकनीक को और विकसित की जाएगी और मृत इंसानों को दोबार जिंदा किया जा सकेगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो विदेश में लोग अपने परिजनों के शव को इस तकनीक से सुरक्षित रखने के लिए काफी पैसे भी खर्च करते हैं. क्रायोनिक नाम की इस तकनीक में इंसानी शरीर के अंगों को काफी कम तापमान में रखा जाता है. हालांकि क्रायोनिक तकनीक को लेकर अभी सिर्फ दावे ही किए जा रहे हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से कई साल पहले चांद पर जाना भी एक सपने की तरह था, लेकिन मॉर्डन तकनीक से ये सपना भी सच हो गया.

वैज्ञानिकों का दावा है कि अगर आने वाले समय में इक तकनीक को और विकसित किया जाता है तो इंसानों को फिर से जिंदा भी किया जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीपीआर तकनीक से इंसानों को वापस जिंदा करने के प्रयास भी वैज्ञानिक लगातार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें को बच्चों और शिशुओं के शरीर को भी क्रायोनिक तकनीक के जरिए सुरक्षित रखा जा रहा है. वहीं इंसानी स्पर्म को भी संरक्षित कर रखने की कोशिश हो रही है. हालांकि क्रायोनिक तकनीक के जरिए शरीर को संरक्षित कर रखने का खर्च काफी ज्यादा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शरीर में क्रायोनिक तकनीक के जरिए संरक्षित कर रखने में एक करोड़ रुपये का खर्च हो सकता है.

Can a dead person be alive? Scientists are claiming ‘cryogenic technology’

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *