LOADING

Type to search

बीजेपी में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, PLC का भी हुआ विलय

देश राजनीति

बीजेपी में शामिल हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह, PLC का भी हुआ विलय

Share
Amarinder singh

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इसी के साथ पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में विलय हो गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू मौजूद रहे. तोमर ने कहा कि पीएलसी के बीजेपी में विलय से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन साहब ने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है. मुझे लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. अमरिंदर सिंह के साथ ही कांग्रेस के पूर्व नेता और पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी भी बीजेपी में शामिल हो गए है. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय की सरकारों ने सेना को मजबूत नहीं किया था. जब एक एंटनी रक्षा मंत्री थे तब सरकार ने उसके साथ रक्षा सौदे नहीं किए थे.

उन्होंने कहा कि पंजाब भारत का सीमावर्ती राज्य है और उसको लेकर उसकी अपनी चुनौतियां हैं. पंजाब पाकिस्तान से लगा हुआ राज्य है और वहां बहुत ही संवेदनशील परिस्थिति है और हाल ही में तो ड्रोन का खतरा भी बढ़ा है. इसके साथ ही पंजाब में ड्रग का जाल बढ़ा है.

अमरिंदर सिंह ने पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. आज ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक की. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से नाराज होकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और पीएलसी का गठन किया था. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह की पत्नी प्रनीत कौर पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं. पीएलसी का स्वयं में विलय कराकर बीजेपी पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है.

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *