पंजाब चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव
Share

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, ‘हल्के लक्षण के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे कॉन्टैक्ट में आए सभी लोग भी कोविड टेस्ट करवा लें।’
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली की स्थिति भी कोरोना संक्रमण के मामले में काफी खराब है। बीजेपी ऑफिस में कोरोना बम फूटा है। चुनावी मौसम के बीच बीजेपी दफ्तर में एक साथ 30 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी तरफ, देश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1 लाख 94 हजार 720 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 442 लोगों की मौत हुई है।
Capt Amarinder Singh turned corona positive before Punjab elections