सावधान! भारत में कोरोना के मामले 48 लाख के पार
Share

भारत (India) में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में 92,071 नए मामले (New Cases) सामने आए हैं। जबकि 1136 लोगों की मौत (Deaths) हो गई है। देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या (Total Case) 48 लाख पार पहुंच गई है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका (America) में है। लेकिन, हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या अब 48 लाख 46 हजार 428 हो गई। रविवार को 1136 संक्रमितों ने दम तोड़ा, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब 79 हजार 722 हो गई है. अब तक कोरोना से 37 लाख 80 हजार 108 लोग ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में 9 लाख 86 हजार 598 मरीजों का इलाज चल रहा है।
ICMR के मुताबिक, 13 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 72 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। देश में 74% एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है वो देश के 9 राज्यों में हैं। सबसे ज्यादा 28% मरीज महाराष्ट्र से हैं। दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 11% मरीज हैं. तीसरे पर आंध्र प्रदेश है, जहां 10% एक्टिव केस है।
मृत्यु दर में गिरावट –
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.64% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
दुनियाभर में अबतक 2.91 करोड़ कोरोना संक्रमित –
पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 3,07,000 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं, 5,537 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में सामने आए कुल कोरोना मामलों में हर तीसरा संक्रमित मरीज भारतीय है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 91 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 9 लाख 28 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।