Type to search

दिल्ली के स्कूल में सामने आए ‘टोमैटो फ्लू’ के मामले

जरुर पढ़ें देश

दिल्ली के स्कूल में सामने आए ‘टोमैटो फ्लू’ के मामले

Share on:

राजधानी दिल्ली ‘टोमैटो फीवर’ के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. हाल ही में नए मामले यहां के एक प्राइवेट स्कूल में सामने आए है. वहीं मामले सामने आने के बाद प्रीत विहार में स्थित मदर्स ग्लोबल स्कूल ने उस क्लास का सेक्शन बंद कर दिया है. जिसके बच्चों में ये बीमारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि फिलहाल बच्चों की तबीयत ठीक है.

जानकारी के अनुसार स्कूल में तीसरी क्लास के दो बच्चों में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी पाई गई है. इसके लेकर स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना मनोचा ने बताया कि बुधवार को हमें पता चला कि क्लास 3 के दो स्टूडेंट्स को हैंड, फुट, माउथ डिजीज हुई है. हालांकि ये बच्चे दो-तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहे थे. लेकिन पैरंट्स से पता चलने के बाद हमने डॉक्टर से सलाह ली और क्लास 3 का ये सेक्शन बंद कर दिया. जिसके बाद बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही हैं. साथ ही स्कूल में सैनेटाइजेशन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

फोर्टिस हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक्स डॉक्टर अरुण गुप्ता ने कहा है मंकीपॉक्स और टोमैटो फ्लू दोनों अलग-अलग बीमारी है. मंकीपॉक्स में शरीर पर पानी भरे बड़े-बड़े दाने हो जाते हैं. लेकिन टोमैटो फीवर में ऐसा कुछ नहीं होता. सिर्फ माउथ डिजीज को ही टोमैटो फ्लू कहा जाता है. वहीं इस बीमारी में शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं इसलिए इसे टोमैटो फ्लू भी कहा जाता हैं.

Cases of ‘tomato flu’ surfaced in Delhi school

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *