बिहार, झारखंड और बंगाल में कोयला माफियाओं के 40 ठिकानों पर सीबीआई की रेड
अभी-अभी एक बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सीबीआई द्वारा बड़ी छापेमारी की खबर सामने आ रही है। जिसमें सीबीआई की टीम 40 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड इन तीन राज्यों में लगभग 40 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी कथित रूप से कोयला माफिया और रिश्वत मामलों की चल रही जांच के तहत की जा रही है। अचानक हुए इस छापेमारी से हर तरफ खलबली मच गयी है। अधिकारियों द्वारा तेजी से छापेमारी की जा रही है। उम्मीद है कुछ बड़ी चीज़ें सामने आ सकती है।