Type to search

भीषण गर्मी के बीच आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

जरुर पढ़ें देश

भीषण गर्मी के बीच आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

Share on:

देश के ज्यादातर हिस्से में पिछले एक हफ्ते से अचानक गर्मी काफी ज्यादा ही बढ़ गई है. आलम यह है कि गर्मी ने लोगों को पंखे के साथ ही एसी चलाने पर भी मजबूर कर दिया है. जिस तरह तापमान रोज तेजी से बढ़ रहा है. उसे देखकर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि अगर गर्मी का अभी ये हाल है तो मई-जून में गर्मी तो लोगों को बुरा हाल कर देगी.

मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी से कोई ज्यादा राहत मिलने की कोई खास उम्मीद नहीं है. देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश (Rain) की संभावना भी बनी हुई है. वही मैदानी राज्यों में दिन में हवा चलने की गति में बढ़ोतरी देखी जा सकेगी. मौसम विभाग की मानें तो अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के ज्यादा आसार नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार मौसम की मौजूदा स्थिति सामान्य नहीं है. इस बार गर्मी समय से पहले आ गई है. दरअसल अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में गहरा दबाव बना हुआ है. हालांकि इस दबाव के तेज होकर चक्रवात में बदलने और उत्तर म्यांमार तट की ओर उत्तर दिशा में बढ़ने की उम्मीद है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और इससे सटे मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है. जिस कारण चक्रवाती हवाओं का असर पश्चिमी राजस्थान पर साफ दिखाई देगा.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई है. आने वाले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं. इसी के ही साथ अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है.

राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. लेकिन दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. दिल्ली का आज मिनिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. वहीं चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Chance of rain in these states today amid scorching heat

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *