दिल्ली में गर्मी के बीच आज बारिश के आसार
Share

उत्तर भारत के कुछ राज्यों में पड़ रही गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 29 जून को गर्मी के बीच बारिश होने के आसार हैं. वहीं, एक-दो दिन में मॉनसून का आगमन भी हो सकता है, जिसके बाद रोजाना झमाझम बारिश होगी. हालांकि, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. राजधानी में बारिश की संभावना है. गुजरात के अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.
उत्तराखंड में भी तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. यहां भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं.
Chance of rain today in Delhi amid summer