Delhi में आज आंधी-तूफान की संभावना
Share

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अभी कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही है. अगर आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में 16 मई को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, दिल्ली में आज आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है.
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में 15 से 17 मई तक भारी बारिश की संभावना है.
Chance of thunderstorm in Delhi today