Type to search

Mumbai के 4 स्‍टार होटल में शेफ ने ली वेटर की जान, आर्डर को लेकर हुई थी मामूली बहस

क्राइम जरुर पढ़ें देश

Mumbai के 4 स्‍टार होटल में शेफ ने ली वेटर की जान, आर्डर को लेकर हुई थी मामूली बहस

Share on:

मुंबई – मुंबई के अंधेरी पूर्व में स्थित एक 4 स्‍टार होटल के शेफ ने वेटर को चाकू मार दिया। दरअसल खाने के एक आर्डर को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी जिसके बाद शेफ ने रसोई में इस्‍तेमाल होने वाले चाकू से वेटर पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी कुर्ला रोड स्थित होटल में वेटर जगदीश जलाल की हत्या के मामले में आरोपित माधव मंडल को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जलाल हिमाचल का रहने वाला था वहीं मंडल बिहार का रहने वाला है और एक साल से होटल में काम कर रहा था।

गुरुवार की रात खाने के आर्डर को लेकर जलाल और मंडल में कहासुनी हो गई, लेकिन होटल मैनेजर ने बीच-बचाव कर विवाद सुलझा लिया। हालांकि, अगली सुबह काम पर लौटने पर वे फिर दोनों आपस में भिड़ गए। जगदीश सुबह करीब साढ़े आठ बजे होटल के किचन में दाखिल हुआ, जब मंडल सब्जियां काट रहा था। दोनों फिर बहस करने लगे और गुस्से में आकर मंडल ने जलाल के सीने और पीठ में कई वार किए। अधिकारी ने कहा कि अन्य कर्मचारी जलाल को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Chef kills waiter at 4 star hotel in Mumbai, there was a minor argument over the order

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *