Type to search

LoC पर चीन पाकिस्तानी सेना को कर रहा भारत के खिलाफ मजबूत

दुनिया

LoC पर चीन पाकिस्तानी सेना को कर रहा भारत के खिलाफ मजबूत

Share on:

भारत के खिलाफ अपने नापाक इरादों से चीन बाज नहीं आ रहा है. अब खबर सामने आ रही है कि वह पाकिस्तान की आर्मी को मजबूत करने में लगा हुआ है. मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि चीन पाकिस्तान को मानवरहित हवाई हथियार और लड़ाकू हवाई वाहन उपलब्ध करवा रहा है. इतना ही नहीं चीन लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास नेटवर्क मुहैया कराने के लिए कम्यूनिकेशन टावर और अंडरग्राउंड केबल बिछाने में पाकिस्तान की मदद कर रहा है.

अधिकारियों के अनुसार, चीन यह सब पाकिस्तान के लिए इसलिए कर रहा है ताकि वह भारत से सटी सीमाओं पर पाकिस्तान को और मजबूत करें. इससे चीन का यह फायदा होगा कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अपनी पकड़ को और मजबूत करेगा. दरअसल चीन पीओके में बढ़ते अपने क्षेत्रों को बचाने और प्रभाव जमाने की कोशिश में है. वहीं चीन का महात्वाकांक्षी सीपीसी यानी चीन पाकिस्तान कोरिडोर भी पीओके से निकल रहा है.

चीन की पूरी कोशिश है कि वह भारत से जुड़े सभी सीमा क्षेत्रों पर अपनी पकड़ को मजबूत करे. इसमें पाकिस्तान उसका पुराना दोस्त है. अधिकारियों ने कहा है कि हाल ही में डेवलप हुई SH-155 और 155MM ट्रक माउंटेड हॉवित्जर गन्स जिन्हें पाकिस्तान दिवस पर प्रदर्शित किया गया था उन्हें भारत के साथ सटी सीमा यानी LoC पर तैनात देखा गया है. इसका सीधा मतलब है कि पाकिस्तान की मदद चीन कर रहा है और उसे अतिआधुनिक हथियार भी मुहैया करवा रहा है.

लंदन बेस्ड डिफेंस मैग्जीन की माने तो पाकिस्तान ने चीन से आधुनिक हथियारों को लेने के लिए एक कॉन्टैक्ट साइन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 236 एसएच – 15 की आपूर्ति के लिए चीनी फर्म नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Norinco) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट शूट एंड स्कूट के नाम से प्रसिद्ध अर्टीलरी वीपन के लिए किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत पहली खेप जनवरी 2022 में पाकिस्तान को दी जा चुकी है.

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *