China : शी चिनफिंग फिर बने चीन के राष्ट्रपति, सर्वसम्मति से तीसरी बार मिला कार्यकाल
शी चिनफिंग आज एक बार फिर लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं। शी ने राष्ट्रपति के रूप में पांच साल का एक अभूतपूर्व तीसरा कार्यकाल हासिल किया है। हालांकि, ये एक औपचारिक घोषणा मात्र थी क्योंकि शी के खिलाफ कोई उम्मीदवार ही नहीं था। उन्होंने देश में माओत्से तुंग के बाद देश के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
चीन की रबर-स्टैंप कहे जाने वाली संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के लगभग 3,000 सदस्यों ने ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में 69 वर्षीय शी को एक ऐसे चुनाव में राष्ट्रपति बनने के लिए सर्वसम्मति से वोट दिया, जहां कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था।
शी के पक्ष में हुआ मतदान करीब एक घंटे तक चला और इलेक्ट्रॉनिक काउंटिंग करीब 15 मिनट में पूरी हो गई। शी को देश के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए भी सर्वसम्मति से वोट मिले। संसद ने झाओ लेजी को नए संसद अध्यक्ष और हान झेंग को नए उपाध्यक्ष के रूप में भी चुना। दोनों व्यक्ति पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में शी की पार्टी के नेताओं की टीम से ही हैं।
China: Xi Jinping again became the President of China, unanimously got the term for the third time