Type to search

LAC पर चीन की नापाक हरकत फिर शुरू

दुनिया देश

LAC पर चीन की नापाक हरकत फिर शुरू

Share on:

चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वो बार-बार ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे दोनों देशों के बीच नफरत की दीवार और मजबूत हो जाए. कुछ दिनों पहले ही विवादित पॉइंट के फ्रंट लाइन पर खड़े जवानों को पीछे किया गया था. लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो और भी ज्यादा चौंका रही है. ईस्टर्न लद्दाख में पैंगोंग लेक के नजदीक चीनी सेना शेल्टर बनाने में जुटी है. ये वही इलाका है जहां विवाद हुआ था और इसके बाद समझौते के तहत दोनों देशों की सेनाएं पीछे की ओर जाने को राजी हुईं थीं.

एक सप्ताह पहले ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरी बार देश के सर्वोच्च नेता चुने गए. उन्होंने सीपीसी बैठक के दौरान गलवान वैली हिंसा का वीडियो चलवाया. इसके बाद ये बताने की कोशिश की गई कि चीनी सेना से भारतीय सेना का बड़ा नुकसान किया. जबकि हकीकत से ये कोसों दूर है. चीन भारत को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मान रहा है इसीलिए वो बार-बार ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे भारत किसी तरह की गलती करे और फिर चीन इसका फायदा उठा सके.

चीन वापस से विवादित इलाके में अपने टेंट बना रहा है. चीन सैनिक जब एलएसी और पैंगोंग लेक से दूर हटे तो रुटोग काउंटी में मौजूद अपने मिलिट्री गैरिसन यानी छावनी में गए. अब चीनी सेना इसी छावनी में सैनिकों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट बेस बढ़ा रही है. सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना ने रुटोग काउंटी छावनी में 20 दिन के भीतर ही 85 से ज्यादा नए शेल्टर तैयार कर लिए हैं. चीनी सेना के लिए सबसे बड़े लॉजिस्टिक सपोर्ट बेस के तौर पर देखा जा रहा है. यहां पर 250 से ज्यादा अस्थाई शेल्टर भी हैं.

एक दिन पहले बांग्लादेश में चीन के शीर्ष राजनयिक ली जिमिंग ने कहा कि भारत के साथ उनके देश की कोई ‘रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता’ नहीं है और वह बंगाल की खाड़ी में ‘भारी हथियारों का जमावड़ा’ नहीं देखना चाहता. ली ने यह भी कहा कि भारत और चीन इस क्षेत्र और उसके बाहर भी किसी आर्थिक, भू-राजनीतिक एवं अन्य मुद्दों के हल के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर, मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हम आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों के हल के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. ये बयान तब आया था तब भारत में चीनी राजदूत को भारत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक जवाब दिया था.

China’s nefarious act on LAC resumes

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *