5 भारतीयों को उठा ले गई चीनी सेना!
Share

भारत-चीन (India-China) भारी विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से पांच लोगों को चीनी सेना (Chinese army) द्वारा अगवा करने की घटना सामने आई है। दरअसल अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा करते हुए कहा है कि चीनी की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण (Kidnap) कर लिया है।
कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अपहरण कर लिया गया है। निनॉन्ग एरिंग ने अपने ट्वीट के साथ दो स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं। इनमें उन पांच लोगों के नाम हैं, जिनको अगवा किए जाने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी। चीन की सेना को जवाब देना चाहिए।