CM अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP की विचारधारा के 3 स्तंभ
Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ‘रोजगार बजट’ पेश किया गया. उन्होंने कहा, “पंजाब में अभी ईमानदार सरकार बनी है. अब देश में सारी पार्टियां बिजली और रोजगार की बातें करती हैं. जो बजट दिल्ली की विधानसभा में पेश किया गया है, यह कोई मामूली डॉक्यूमेंट नहीं है, यह एक ऐतिहासिक बजट है.”
उन्होंने आगे कहा, “अब दिल्ली में बजट लाया गया है, जिसमें 5 साल में 20 लाख नौकरी देने की बात कही है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश और बिहार जहां इतनी बड़ी जनसंख्या है वहां पर भी कोई पॉलिटिकल पार्टी इतनी नौकरी देने की बात नहीं कहती. हमने बजट में पूरा खाका तैयार किया है कि अगले 5 साल में कैसे 20 लाख नौकरी देंगे.”
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ आदि घोटाले किया. राफेल, सहारा-बिड़ला, ताबूत घोटाला बीजेपी ने किया. उन्होंने बोफोर्स किया और इन्होंने राफेल कर दिया.” वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि रेड लाइट पर गाड़ी रूकती है, तब बच्चे भीख मांगते दिखते हैं, उनके लिए हम बोर्डिंग स्कूल बनाएंगे.
CM Arvind Kejriwal told 3 pillars of AAP’s ideology