CM केजरीवाल का ऐलान, सरकारी दफ्तरों में अब नहीं लगेगी नेताओं की तस्वीर
गणतंत्र दिवस समारोह को शुरू हुए आज (मंगलवार) तीसरा दिन है, इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘आज सभी देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। देश में अभी तीसरी लहर चल रही है लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली वालों ने झेला है।’
अपने भाषण में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे फ्रंट वॉरियर्स और डॉक्टरों की तारीफ की और शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लोग,ऑफिसर,डॉक्टर ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है। ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैलती है लेकिन हल्के लक्षण हैं। 13 जनवरी को करीब 29,000 केस आए थे और दूसरी लहर में भी लगभग इतने केस थे। 29,000 केस के समय हमारे 2,500 से 3,000 बेड भरे थे।’
CM Kejriwal’s announcement, pictures of leaders will no longer be displayed in government offices