Type to search

योगी जी को बनाया चौकीदार – जाने क्या है मामला

Breaking देश

योगी जी को बनाया चौकीदार – जाने क्या है मामला

Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को समस्याओं का शहर भी कहा जाता है। यहाँ लाखों और करोड़ो निवेश करके अपने सपने का आशियाना खरीदने वाले खरीदारों ने जाने-अनजाने जिंदगी भर की परेशानी मोल ले लिए है। घर खरीदारों की परेशानी के लिए सबसे ज्यादा बिल्डर जिम्मेदार हैं। बिल्डरों के दमनकारियों नीतियों के खिलाफ आये दिन ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के सोसाइटियों में निवासी धरना और विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

ताज़ा मामला ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के जेकेजी पाम कोर्ट हाउसिंग सोसायटी का है। सोसाइटी में बिल्डर ने निवासियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए सुरक्षा कर्मी हटा दिए। सोसाइटी की महिलाओं ने बड़े ही अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। सोसाइटी की महिलाओं ने सुरक्षा गार्ड की कुर्सी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो रख मुख्यमंत्री को ही सोसाइटी का चौकीदार बना दिया। महिलाओं का कहना है कि बिल्डर ने तो सुरक्षा गार्ड हटा दिए, अब हमारी सुरक्षा योगी जी ही करेंगे। योगी जी ही हमें चोर उचक्कों और बदमाशों से बचाएंगे। महिलाओं ने मुख्यमंत्री से सोसाइटी निवासियों के सुरक्षा की गुजर लगाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *