लखनऊ में डीजल से महंगी हुई CNG
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच अगस्त महीने की शुरुआत में ही एक तरफ जहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ तो वहीं कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमत में बढ़तरी की खबर भी सामने आई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी महंगी हुई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब सीएनजी की कीमत भी पेट्रोल के भाव के करीब पहुंच गई है.
लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, एक अगस्त से लखनऊ में सीएनजी 96.10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है. ऐसे में सीएनजी का भाव पेट्रोल के करीब पहुंच गया तो वहीं डीजल को पार कर चुका है. बता दें कि यूपी में 31 जुलाई को सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया और 1 अगस्त से नई दरें लागू हो चुकी हैं. लखनऊ में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी की दरों में 5 रुपये की बढ़ोतरी की जबकि पीएनजी में 4.75 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब पीएनजी की कीमत 56.20 रुपये प्रति किलोग्राम है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये जबकि एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही स्थिर है. राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.
CNG becomes costlier than diesel in Lucknow