दिल्ली-NCR में ठंड की दस्तक
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार सुबह लोगों को ठंड का एहसास हुआ. कई लोगों को तो जर्सी पहनकर वाहन चलाते देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम साफ है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बारिश की उम्मीद नहीं है. मौसम साफ रहेगा.
बृहस्पतिवार को शहर का न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी जा रही है. स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी गुरुवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर आज भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है.
Cold knock in Delhi-NCR