दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप
उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट है. IMD की मानें तो 17 और 18 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में भीषण शीतलहर लोगों को परेशान कर सकती है. आज यानी 17 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान है.
IMD की मानें तो 17 और 18 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप रहेगा जबकि 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के मुख्य स्टेशनों पर तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
Cold wave outbreak in Delhi