हनुमानगढ़ में गौकशी को लेकर सांप्रदायिक तनाव, कर्फ्यू और इंटरनेट बंद
हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे के गांव भिरानी थाना क्षेत्र के चिड़िया गांधी मे हुई 11 जुलाई को हुई गौकशी की घटना को लेकर सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. पुलिस प्रशासन ने हालात को काबू करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया है. दरअसल मृत पशु की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने पथराव करने से पुलिस अधिकारी के सिर में चोट आई. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह ने बताया कि कानून तोड़ कर उपद्रव करने के आरोप में 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 20 से ज्यादा बाइक जब्त की गई हैं. उन्होंने बताया कि इसमें बडी संख्या में लोग हरियाणा से आये थे. ऐसा पुलिस को इनपुट मिला था कि हरियाणा से आए लोग यहां अशांति फेला सकते हैं.
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि कल धरना हटाने से नाराज एकत्रित लोगों ने कानून हाथ मे लेने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि चिड़िया गांधी और गांधी बाड़ी ग्राम पंचायत के सभी गांवों में कर्फयू लगा दिया है. इसमे केवल आवश्यक सेवा के अलावा किसी को भी अनुमति नहीं होगी. चिड़िया गांधी और गांधी बाड़ी मे करीब पांच सौ से अधिक आरएससी के अलावा राजस्थान पुलिस के अधिकारी और सिपाही तैनात किए गए हैं.
दरअसल मंगलवार रात से पूरे भादरा क्षेत्र में प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर रखा है. जिला कलेक्टर के अनुसार जो लोग धरना लगा रहे थे वह बिना अनुमति के गैरकानूनी था. इसके तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
Communal tension, curfew and internet shutdown over cow slaughter in Hanumangarh