Type to search

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह शहर में सांप्रदायिक तनाव, लगाया गया कर्फ्यू

देश

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह शहर में सांप्रदायिक तनाव, लगाया गया कर्फ्यू

Jammu and Kashmir
Share on:

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह शहर में माहौल बिगड़ गया. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव हो गया. इसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना को बुला लिया गया है. पुलिस के अनुसार- “कानून के तहत उचित कार्रवाई की गई है और आरोपी के खिलाफ भद्रवाह पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.”

एक पुलिस सूत्र ने कहा, “कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.” भद्रवाह में एक मस्जिद से उकसाने वाली घोषणाएं दिखाते हुए एक कथित वीडियो को बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

इसके बाद यहां मका माहौल बिगड़ गया. ये शहर साप्रदायिक लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. पुलिस ने किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बड़ी संख्या ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, सेना भी बुला लिया गया है. सेना यहां फ्लैग मार्च कर रही है. पुलिस के अनुसार- वह स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है.

Communal tension in Jammu and Kashmir’s Bhaderwah city, curfew imposed

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *