मध्य प्रदेश: कांग्रेस का एक और विकेट गिरा

एमपी में उपचुनाव से पहले एक-दूसरे के खेमे में सेंधमारी की कोशिश लगातार जारी है, और इस कोशिश में कांग्रेस को हफ्ते भर में ही दूसरा झटका लगा है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया। कुछ दिन पहले ही विधानसभा में कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। बता दें कि नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के सदस्य संख्या 89 पर पहुंच चुकी है।
बीते चार महीनों में कांग्रेस के 24 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद विधानसभा 27 सीटें रिक्त हो गई हैं… जिन पर आने वाले दिनों उपचुनाव होंगे। आपको बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं और कमल नाथ सरकार बनी थी। इसके बाद 19 महीने में परिस्थितियां इस तरह बदलीं कि विधायकों ने लगातार अपने इस्तीफे दिए… जिससे । पहली बार 22 विधायकों ने इस्तीफे दिए थे, जिसकी वजह से कमल नाथ की सरकार गिर गई थी। फिलहाल मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 107, बसपा के दो, सपा का एक और 4 निर्दलीय विधायक हैं।