पापा नहीं बोलने पर कॉन्स्टेबल ने बच्ची को सिगरेट से जलाया
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक हैवानियत की घटना सामने आई है। जहां कॉन्स्टेबल ने डेढ़ साल की मासूम को सिगरेट से जला दिया। जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल ने बच्ची को पापा बोलने का दबाव डाला, जब बच्ची ने ऐसा नहीं किया, तो उसने बच्ची को कई जगह सिगरेट से जला दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में था। आरोपी का नाम अविनाश राय है। राय पर आरोप है कि उसने बीते गुरुवार को डेढ़ वर्षीय बालिका को कई जगह पर सिगरेट से जलाया तथा बालिका की मां से मारपीट की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने राय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे शनिवार को दुर्ग जिले के भिलाई शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से राय फरार था।
दुर्ग रक्षित केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी अविनाश राय ने शराब के नशे में अपने मकान मालिक की बच्ची से खुद को पापा बुलवाने की कोशिश की , जब बच्ची ने उसकी बात नहीं मानी, तो नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बच्ची को 50 बार सिगरेट से दाग दिया, और खुद वहां से फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने अविनाश राय के खिलाफ अपराध का केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।