Type to search

सहकारी समितियां भी GeM पोर्टल से जुड़ सकेंगी, छोटे व्यापारी भी कर सकेंगे बड़ा व्यापार : अनुराग ठाकुर

कारोबार

सहकारी समितियां भी GeM पोर्टल से जुड़ सकेंगी, छोटे व्यापारी भी कर सकेंगे बड़ा व्यापार : अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur
Share on:

कैबिनेट की बैठक पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सूचन प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 17 मई 2017 को सरकार ई पोर्टल जेम (Gem) लॉन्च किया गया था. अब अब जेम पोर्टल से ही सामान खरीदती है. अलग-अलग विभागर और सरकारी उपक्रम ने जेम पोर्टल से ही खरीदारी की शुरुआत की है.

कैबिनेट मीटिंग के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि Gem पोर्टल पर खरीदारी बढ़ी है. इससे टेंडर की प्रक्रिया के खर्च और समय बच रहा है. इससे छोटे से छोटा व्यापारी जेम पोर्टल से जुड़ रहे हैं, वो बड़ा व्यापार कर सकते हैं. अब सहकारी समितियां भी जेम पोर्टल से सामान ख़रीद पाएंगी. 8.54 लाख पंजीकृत सहकारी समितियां हैं.

सरकार ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, (Gem) नाम का पोर्टल शुरू किया है, ताकि कोई भी शख्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म GeM के साथ जुड़कर कारोबार कर सकता है. गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन मार्केट है जिसके जरिए लोगों का सरकार के साथ जुड़कर कारोबार या व्यापार करने का सपना पूरा हो सकता है.

Cooperative societies will also be able to connect with GeM portal, small traders will also be able to do big business: Anurag Thakur

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *