कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में 1 लाख 17 हजार नए मामले
Share

कोरोना महामारी ने हिमाचल प्रदेश में फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में तो 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आये है। कोरोना का ये आंकड़ा फिर से लोगों को डराने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 07 जनवरी को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 302 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटों में 30 हजार 836 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 71 हजार 363 है।
भारत में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों की संख्या 4 लाख 83 हजार 178 है। वहीं देश में कोरोना के अब तक के कुल मामले 3,52,26,386 है। वहीं कुल रिकवरी 3,43,71,845 है। भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 149.66 करोड़ है। देश में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद अब तक 1,49,66,81,156 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है। ओमिक्रॉन के 3,007 मरीजों में से 1,199 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं और वह बिल्कुल ठीक है। देश में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 876 और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 465 मामले हैं।
वर्तमान में डेली पॉजिॉटिविटी रेट बढ़कर 7.74 फीसदी हो गई है। देश में आज कोरोना के 1,17,100 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले गुरुवार से 28 प्रतिशत अधिक है।
Corona again gained momentum, 1 lakh 17 thousand new cases in 24 hours