Type to search

फिर से बढ़ने लगे है Corona के मामले! 24 घंटे में 470 की मौत

जरुर पढ़ें देश

फिर से बढ़ने लगे है Corona के मामले! 24 घंटे में 470 की मौत

corona death
Share on:

नई दिल्ली – देश में लगातार बढ़ रहे जीका वायरस-डेंगू-मलेरिया के मामलों के बीच अब कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे है। 8 हजार के करीब आ चुके नए मामले एक बार फिर से 12 हजार केरीब पहुंच गए हैं। पहले कम हुए मामलों को देखकर माना जा रहा था कि अब ये आंकड़ा फिर से नहीं बढ़ेगा, लेकिन दो-तीन बाद ही ये आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 11 हजार 919 पर पहुंच गया है।

यहीं नहीं, इस दौरान मौतों के आंकड़ों में भी जोरदार उछाल आया है और बीते दिन कोरोना से 470 लोगों की मौत हो गई है। लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 28 हजार 762 हो गई है। देश में इसी दौरान कोरोना से 11 हजार 242 लोग ठीक हुए हैं। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 78 हजार 517 पर पहुंच गई है. वहीं, 4 लाख 64 हजार 623 मरीज जान गंवा चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या देश में पहली बार टीके की एक खुराक लेने वाले लोगों के पार चली गयी है।

Corona Update –
कोरोना के कुल मामले – 3 करोड़ 44 लाख 78 हजार 517
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 64 हजार 623
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 38 लाख 85 हजार 132
अभी कुल एक्टिव केस – 1 लाख 28 हजार 762
अबतक किया गया कुल टीकाकरण – 114 करोड़ 46 लाख 32 हजार 851 डोज

Corona cases have started increasing again! 470 died in 24 hours

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *