Corona : बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी
Share

चौथी लहर की आशंकाओं के बीच देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्र की तरफ से राज्यों को कोरोना नियमों के पालन में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतने की सलाह दी गई है. इन सबके बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए फिर से नई एडवाइजरी जारी की है.
एडवाइजरी के अनुसार, पब्लिक प्लेस में मास्क लगाने की सलाह दी गई है. इसके साथ-साथ कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा गया है. इसके साथ-साथ गैरजरूरी यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है.
क्या करें और क्या न करें?
अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें.
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल से ढकें.
उपयोग के तुरंत बाद इस्तेमाल किए गए टिश्यू को बंद डिब्बे में फेंक दें.
सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करें. साबुन और पानी से हाथ धोएं.
देश में सोमवार को कोरोना के करीब 8,100 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 8,084 नए मामले सामने आए और इस दौरान 10 लोगों की जान चली गई.
Corona: Chandigarh administration issued new advisory in view of increasing cases