Type to search

दिल्ली में कोरोना की डबल स्पीड, 10 दिन में दोगुने हुए मरीज

जरुर पढ़ें देश

दिल्ली में कोरोना की डबल स्पीड, 10 दिन में दोगुने हुए मरीज

Share on:

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यहां संक्रमण दर 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है. यह पिछले 6 महीनों में सबसे उच्चतम स्तर पर है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर दोगुनी हो गई है. कोरोना के नए केस पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हो गए हैं. एक्टिव केस की संख्या ने 8 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार तक दिल्ली में 8045 एक्टिव मरीज हैं.

दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 14.97 फीसदी हो गई है. इससे पहले 22 जनवरी को संक्रमण दर 16.36 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोरोना के 2423 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो 3 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 3 फरवरी को 2668 केस दर्ज हुए थे. अगस्त के महीने में कोरोना के 3771 एक्टिव मरीज़ बढ़े हैं. दिल्ली में 1 अगस्त को 4274 एक्टिव केस थे, जो 7 अगस्त में बढ़कर 8045 हो गए हैं. संक्रमण दर 10 दिन में लगभग दोगुनी हो गयी है. 29 जुलाई को संक्रमण दर 7.36% थी, जो 7 अगस्त तक बढ़कर करीब 15% हो गयी है.

अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़े पर नजर डालें तो 2.73%(29 जुलाई) से बढ़कर 4.93%(7 अगस्त) हो गया है. पिछले 10 दिन में ही कन्टेनमेंट जोन की संख्या 173 से बढ़कर 228 हो गयी है. दिल्ली में कोरोना से पिछले 10 दिनों में 22 लोगों ने जान गंवाई है. देशभर में आए कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,167 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 15,549 लोग ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 35 हजार 510 हो गए हैं. वहीं, संक्रमण दर 6.14% हो गई है.

Corona double speed in Delhi, patients doubled in 10 days

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *