भारत में कोरोना का विस्फोट! कुल मामले 33 लाख के पार
Share

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने बीते 24 घंटे में अब तक के सारे रिकॉर्ड (Record) को तोड़ दिए। 75,760 नए पॉजिटिव केस (Positive Case) के साथ भारत (India) में कुल मामलों की संख्या 33 लाख के पार कर गई। बता दें कि एक दिन में सामने वाले पॉजिटिव केस की यह सर्वाधिक संख्या है। इतना ही नहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1023 मरीजों की मौत भी (Deaths) हो गई।
लेकिन, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। गुरुवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,10,235 हो गए हैं, जिनमें से 7,25,991 लोगों का उपचार चल रहा है और 25,23,772 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। अब तक 60,472 लोगों की जान गई है।
पिछले 24 घंटे में नौ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच –
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 26 अगस्त तक कुल 3,85,76,510 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 9,24,998 नमूनों की जांच की गई।
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य –
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे आगे हैं। यहां अब तक 7,18,711 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 23,089 मरीजों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में अब तक 3,97,261 मामले सामने आए हैं और 6,839 मरीजों की मौत हुई है। 3,541 मौत और 382,469 मामलों के साथ आंध्र प्रदेश और 5,091 मौत और 3,00,406 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
ये है दुनिया की स्थिति –
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 2.48 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 8.24 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 58.21 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.79 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 37.17 लाख संक्रमितों में से 1.17 लाख मरीजों की मौत हुई है। भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।