दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में 8593 नए मामले
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली में देखा जा रहा है। कई लोग इससे सेकंड वेव की तरह देख रहे है। हालांकि लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की जरुरत है। दिल्ली में कोरोना वायरस लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है, कोरोना के नए मामलों में दिल्ली देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आगे है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना वायरस के 8 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। 85 लोगों की मौत हो गयी। बता दें कि यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन कोरोना मामलों ने आठ हजार के आंकड़े को पार किया है। अब दिल्ली में कोरोना ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। डरावनी बात यह है कि दिल्ली की हवा जहरीली होने के साथ ही कोविड-19 के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना बढ़ते मामलों के साथ मौत की संख्या ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर साढ़े चार लाख के पार पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 7228 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 13.4 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 89.16 फीसदी है। वहीं बात करे पूरी देश की तो बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 44,281 नए केस सामने आए हैं, जबकि 512 लोगों की मौत हुई है।