भारत में जारी है कोरोना का कहर, एक दिन में 95,735 नए मामले

देश (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 44 लाख 65 हजार 864 हो गया है और अबतक 75062 मौतें (Deaths) हुई हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। गुरुवार को एक बार फिर एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। गुरुवार को 95,735 नए मामले (New Cases) सामने आए। जबकि 1,172 लोगों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 44,65,864 हो गई है। इनमें से 75,062 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 919018 हो गई और 3471784 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।
पिछले 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच –
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में नौ सितंबर तक कुल 5,29,34,433 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 11,29,756 नमूनों की जांच की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। इन पांच राज्यों में सक्रिय मामलों का 62 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 2.77 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.02 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 63.59 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.90 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 41.97 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.28 लाख मरीजों की मौत हुई है।