कोरोना वैक्सीन बुक करने के नाम पर हो रही है ठगी
सावधान! कोविड वैक्सीन बुक कराने के नाम पर ठीक हो रही है। ऐसे ही कुछ मामले मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां ठगी टीका लगाने का लालच देकर आपसे बैंक डिटेल हासिल करना चाहता है। मध्य प्रदेश पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण में नाम दर्ज कराने को लेकर कोई फोन कॉल या मैसेज आए तो सतर्क रहें और अपनी कोई भी डिटेल ऐसे लोगों को शेयर नहीं करें।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, मध्य प्रदेश पुलिस ने साफ कहा है कि यदि आपके पास कोरोना की वैक्सीन बुक कराने के लिए किसी का फोन आए तो उससे अपनी कोई जानकारी साझा न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना टीकाकरण में अभी थोड़ा समय है और साइबर ठग इसके नाम पर लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले भोपाल पुलिस की साइबर सेल में आधा दर्जन ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं।
भोपाल में साइबर सेल अधिकारी ने लोगों सावधान रहने को कहा है। उन्होंने बताया यदि किसी मैसेज में किसी लिंक पर क्लिक करने का कोई ऑफर दे उसे मना कर देना चाहिए और इस तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इस लिंक के जरिए साइबर ठग आपकी बैंक डिटेल पता कर लेते हैं और आपके खाते से रकम गायब कर देते हैं। इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरुरत है।