देश में धीमी पड़ रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 8309 नए मामले, 236 मरीजों की मौत
Share

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 8309 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 236 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में इस समय 1 लाख 3 हजार 859 मरीजों का इलाज चल रहा है. नए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 45 लाख 80 हजार 832 पहुंच गई है. अब तक 4 लाख 68 हजार 790 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 832 नए मामले मिले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 832 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमितों की संख्या 66,34,444 हो गई। 33 मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,40,941 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक दिन में जहां 841 लोग ठीक हुए हैं, इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 64,81,640 हो गई है। राज्य में फिलहाल 8193 एक्टिव केस हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.70 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत हो गई है।
केरल में कोरोना के 4350 नए मामले सामने आए
केरल में रविवार को कोरोना के 4,350 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमितों की संख्या 51,21,880 हो गई। 33 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 159 हो गई और मरने वालों की संख्या बढ़कर 39,838 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शनिवार को एक दिन में जहां 5,691 लोग ठीक हुए, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 50,46,219 हो गई है। वर्तमान में राज्य में 47,001 सक्रिय मामले हैं।
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या हुई 16,14,867
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 715 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमितों की संख्या 16,14,867 हो गई। 12 मौतों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,462 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक दिन में जहां 719 लोग ठीक हुए वहीं ठीक होने वालों की संख्या 15,87,601 पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 7,804 एक्टिव केस हैं।
Corona is slowing down in the country, 8309 new cases in 24 hours, 236 patients died