Corona Update : 11 दिन में 10 लाख मामले आये सामने
Share

देश (India) में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। देखते ही देखते अब भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल केस 51 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं अबतक 83 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को पहली बार एक दिन में 97,894 नए मामले सामने आए। जबकि 1,132 की मौत की मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51,18,253 हो गई है।
अच्छी बात यह है कि 40,25,080 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। कुल 83,198 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 78.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.61 प्रतिशत है। देश में अब एक्टिव केस 10,09,976 है।
पिछले 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच –
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 16 सितंबर तक कुल 6,05,65,728 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 11,36,613 नमूनों की जांच की गई।
11 दिन में 10 लाख मामले सामने आए –
भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे थे। इसके बाद 16 दिन में में 20 से 30 लाख और 13 दिन में 30 से 40 लाख के आंकड़े को पार किया था। वहीं, 40 लाख से 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे।