Corona Update : आज मिले 2.86 लाख नए कोरोना मरीज, 573 की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 2 लाख 86 हजार नए मरीज मिले हैं और 573 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना से बीते 24 घंटे में स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या तीन लाख रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 3,06,357 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही अब तक रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,76,77,328 हो चुकी है.
रिकवरी रेट की बात करें तो यह 93.33 प्रतिशत है. वहीं, बीते 24 घंटे में 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17.75 प्रतिशत रही है. इससे पहले बुधवार को 2.85 लाख केस सामने आए थे, जबकि 665 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी. कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक यानी प्रिकॉशनरी डोज सबको नहीं लगाई जाएगी. बूस्टर डोज देश में फिलहाल हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 साल से ऊपर के लोगों को लगाया जा रहा है. इसके अलावा वैक्सीन का दूसरा डोज ले चुके बाकी ग्रुप के लोग भी प्रिकॉशनरी डोज का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर सरकार जल्द ही बूस्टर डोज के लिए अपनी पॉलिसी पर फिर से विचार कर सकती है.
मिली जानकारी में बताया है कि हो सकता है कि बाकी एज ग्रुप के लोगों को प्रिकॉशनरी डोज न लगाया जाए, दरअसल, एक्सपर्ट्स को तीसरे डोज के फायदों को लेकर संदेह है.
Corona Update: 2.86 lakh new corona patients found today, 573 died