Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,615 नए मामले, 514 की मौत

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 30 हजार, 615 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 27 लाख, 23 हजार 558 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 514 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है.
अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस (Active Case) की संख्या घटकर अब 3,70,240 रह गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.87 फीसदी रह गया है.
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 52 हजार 887 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से डेढ़ गुना से भी ज्यादा है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 18 लाख, 43 हजार, 446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 173 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 41 लाख 54 हजार 476 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 173 करोड़ 86 लाख 81 हजार 476 डोज़ दी जा चुकी हैं.
Corona Update: 30,615 new cases of corona in the country in the last 24 hours, 514 deaths