Type to search

Corona Update : देश में 24 घंटे में मिले 67,084 नए मामले, 1 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत

जरुर पढ़ें देश

Corona Update : देश में 24 घंटे में मिले 67,084 नए मामले, 1 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत

Share
Corona again in France

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67 हजार 084 नए मामले आए और 1 लाख 67 हजार 882 रिकवरी हुईं. इस दौरान 1 हजार 241 लोगों की कोरोना से मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 24 लाख 78 हजार 60 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 5 लाख 6 हजार 520 मरीज जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,317 नये मामले सामने आए और महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 2.11 प्रतिशत दर्ज की गई है. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,47,515 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26,023 पर पहुंच गयी.

डब्ल्यूएचओ की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चलता है कि सार्स-कोव-2 वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े आंकड़ों पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म जीआईएसएआईडी के मुताबिक, लगभग 97 फीसदी नए मामले ओमीक्रोन, जबकि तीन प्रतिशत से थोड़े अधिक केस डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के हैं.

Corona Update: 67,084 new cases found in 24 hours in the country, more than 1 thousand patients died

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *