Corona Update : देश में 24 घंटे में 1.94 लाख से अधिक नए केस, 400 से ज्यादा मौतें
Share

देश भर में कोरोना का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,94,720 नए मामले दर्ज गए. 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अभी एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,55,319 हो गई है. इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.05 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 9.82 प्रतिशत है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए. कल मंगलवार तक देशभर में कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.