Corona Update : महज 13 दिन में 10 लाख से ज्यादा नए मामले
देश (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के कुल मामलों (Total cases) की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 86432 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1089 मरीजों की मौत (Deaths) हुई है। वहीं, अब तक 31 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में 30 लाख मामलों से 40 लाख होने में महज 13 दिन का समय लगा है। इसका मतलब है कि पिछले 13 दिनों में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आए हैं।
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 40,23,179 हो गई है। इनमें से 69,561 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8,46,395 हो गई और 31,07,223 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत संक्रमण और मौत के मामले में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
पिछले 24 घंटे में साढ़े 10 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच –
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में चार सितंबर तक कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में 10,59,346 नमूनों की जांच की गई।
मृत्यु दर में गिरावट –
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.73% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।