Type to search

Corona Update : राहत! 24 घंटों में 2539 लोगों को हुआ कोरोना, 60 मरीजों की मौत

जरुर पढ़ें देश

Corona Update : राहत! 24 घंटों में 2539 लोगों को हुआ कोरोना, 60 मरीजों की मौत

Share
corona

नई दिल्ली – देश में अब कोरोना के मामले कम होते जा रहे है। जो एक राहत की बात है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,01,477 हो गई है. इस बीच 60 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 5,16,132 पर पहुंच गया है.

एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 30,799 रह गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 4,491 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी तक कुल 4,24,54,546 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. संक्रमण की दैनिक दर 0.35 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.42 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 78.12 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 7,17,330 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

देश में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के पहले दिन बुधवार को 2.6 लाख से ज्यादा बच्चों को कोविड-19 रोधी ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके की पहली खुराक दी गई. इस आयु वर्ग के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत बुधवार को हुई और देश ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया. इसके तहत बच्चों को बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित टीके कॉर्बेवैक्स की दो खुराक 28 दिन के अंतर पर दी जानी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके की 2,15,44,283 खुराक दी जा चुकी है. देश में अब तक टीके की कुल 1,80,69,92,584 खुराक दी जा चुकी है.

Corona Update: Relief! 2539 people died of corona in 24 hours, 60 patients died

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *