Type to search

Corona Update:Bihar में 606 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राजधानी पटना बना हॉटस्पॉट

कोरोना राज्य

Corona Update:Bihar में 606 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राजधानी पटना बना हॉटस्पॉट

Bihar..corona updates
Share on:

Bihar में 606 नये कोरोना (Corona Update) संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई और छह संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,159 हो गयी और मृतकों की संख्या बढ़कर 1259 हो गयी। Bihar में कोरोना के अभी 5648 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमितों मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.06 फीसदी रही। 

पटना बना हॉटस्पॉट
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार Patna में सर्वाधिक 234 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। 16 जिलों में 10 से 30 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई जबकि 11 जिलों में 10 से कम कोरोना संक्रमित मिले। 

पिछले 24 घंटे में राज्य में 537 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। अबतक राज्य में 2,28,251 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 24 घंटे के भीतर 1,35,944 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में अबतक 1 करोड़ 45 लाख 47 हजार 988 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। 

  •  
Asit Mandal

Share on:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *