Corona Updates : पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले करीब डेढ़ लाख के पास, इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा
Share

भारत में अब कोरोना फिर से एक बार तेजी से बढ़ने लगा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 285 लोगों की मौत हो गई. चिंता वाली बात यह है कि सिर्फ पांच राज्यों में ही कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं. सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जहां 40,925 नए केस मिले हैं.
इसके बाद पश्चिम बंगाल में 18,213 मामले, दिल्ली में 17,335 मामले, तमिलनाडु में 8,981 मामले और कर्नाटक में 8,449 मामले सामने आए हैं. अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,53,68,372 हो गई है. एक हफ्ते पहले तक जो केस 22 हजार के आसपास थे, वो महज एक हफ्ते में 6 गुना से ज्यादा बढ़कर डेढ़ लाख के करीब हो गए हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में कुल 40,895 मरीज ठीक हुए, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,44,12,740 हो गई है. भारत में एक्टिव केस की संख्या 4,72,169 है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस में 1,00,806 की वृद्धि हुई है.
देश में पिछले 24 घंटों में 285 मौतें हुईं, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गई. हालांकि राहत की बात यह है कि मौत के आंकड़ों में थोड़ी गिरावट आई है क्योंकि पिछले 2 दिन से 300 से ज्यादा लोग मर रहे थे. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन के मामले में मामूली बढ़ोतरी हुई है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 राज्यों में ओमिक्रॉन के 3,071 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,203 मरीज ओमिक्रॉन से रिकवर भी हुए हैं.
Corona Updates: Corona cases near 1.5 lakh in last 24 hours, highest in these 5 states